वाराणसी 16 अगस्त 2024 को वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रेजिडेंस इंग्लिश स्कूल, के.वी. पब्लिक स्कूल, एम्बिशन अकादमी, और लीला फाउंडेशन की छात्राओं ने एनडीआरएफ कर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी सलामती की प्रार्थना की।एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ रक्षा का वचन नहीं, बल्कि सुरक्षा, प्रेम और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ न केवल आपदा प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी से समाज को एकसूत्र में पिरोती है।एनडीआरएफ जवानों ने इस अवसर पर समाज की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, यह वचन दिया कि वे आपदाओं के समय निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment