रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सजोई के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण कुमार सिंह की उपस्थिति में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से गौ पूजन किया। जिसके दौरान गौशाला में 140 गायों को माला पहनाकर गुड,चना,केला खिला कर गौ माता से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि जन्माष्टमी पर गौ माता की सेवा करना ही भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के बराबर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा, गोविंद पटेल, मनोज कुमार सिंह, डॉ प्रेम पटेल, सोनू सिंह,अनिल पटेल, श्याम बली पटेल, विनोद पटेल इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment