रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विनेश फोगाट को रजत पदक मिले उसके लिए अपने साथियों के साथ बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने वाले महनाग निवासी गुरु दलश्रृंगार अखाड़ा के संस्थापक सूबेदार सिंह यादव ने हवन यज्ञ किया।सूबेदार सिंह यादव का कहना हैं कि कुश्ती खेल प्राचीन काल से ही विश्व जगत में प्रख्यात हैं जिसका प्रतिनिधित्व भारत कई बार किया। जब कोई खेल प्रचलित नहीं था तब से कुश्ती में भारत पूरे विश्व में नाम कमाया था। आज वो परम्परा कमजोर हो गई हैं जिसको लेकर हम सब ग्रामीण इलाकों के पहलवान चिंतित हैं।भारत सरकार विनेश फोगाट को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करे ताकि कुश्ती खेल के प्रति पहलवान खिलाड़ियों की रुचि भावना बनी रहे।
No comments:
Post a Comment