उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम चंदौली ने राकेश रौशन को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 8, 2024

उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम चंदौली ने राकेश रौशन को किया सम्मानित

डीएम ने कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र देकर राकेश को किया सम्मानित

चंदौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चंदौली जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने  के लिए जिले के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन को जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुन्डे ने गुरुवार को जिला मुख्यालय अपने कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी चंदौली ने कहा कि राकेश रौशन जी ने चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया था, जिले में ये अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। मालूम हो कि जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन जनपद के स्वीप आईकॉन हैं। इनके द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में जिले के दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, थर्ड जेंडर मतदाताओं के साथ ही सामान्य मतदाताओं को भी रैलीयों, संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, सायकिल रैली आदि के द्वारा जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया गया, जिसके परिणामस्वरूप जिले का मतदान प्रतिशत 60.34 प्रतिशत हुआ, जो सातवें चरण के बारह जिलों में हुए मतदान में सर्वाधिक था। इसके पूर्व में हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 और विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में भी स्वीप आइकॉन के रूप में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन्होंने अपना विशेष योगदान दिया था। राकेश रौशन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व राज्यपाल महामहिम राम नाईक जी और वर्तमान राज्यपाल उत्तर प्रदेश महामहिम आनंदीबेन पटेल जी के हाथों उत्तर प्रदेश सरकार के चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, निर्वाचन विभाग के प्रधान सहायक हरिकृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ सहायक डीपी सिंह, कनिष्ठ सहायक शावेज़, श्याम किशोर त्रिपाठी, भैयालाल आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad