रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजीलाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण )के नये शासनादेश के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के आवास से वंचित पात्र लाभार्थियों के चयन एवं सर्वे के लिए खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव तथा एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने आयोजित उन्मुखीकरण संगोष्ठी में आराजी लाईन विकास खण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सेवक गण सहित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, हाजरा शकील,चंद्रजीत यादव, संजीव कश्यप गुड्डू बाबा, पार्वती यादव,संजय यादव, राजकुमार पटेल,शिवकुमार राजभर, संतोष यादव, श्री प्रकाश यादव, मनोज कुमार वर्मा, डॉ राजेश पटेल,अनवर अली, लाल बिहारी पटेल, श्यामलाल चौहान,वीरेंद्र दुबे, प्रशांत उपाध्याय इत्यादि जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment