चन्दौली चंदौली सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि पर पहले से बसें तथा खेती करते आ रहे भूमिहीनों गरीबों बनवासियों को जमीन का मालिकाना हक दिए जाने सहित तमाम सवालों को लेकर बैराठ फॉर्म में पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के सवालों को हल करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी तथा आंदोलनकारी माले नेताओं के बीच प्रथम दौर की वार्ता हुई जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन अपनी जमीन को अपने हक में लेने के लिए कोर्ट में अपील दायर करेगा उक्त जानकारी वार्ता के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने प्रेस को जारी एक बयान में कहीं।भाकपा(माले)जिला सचिव ने कहा कि जितनी जमीन पर हम बसें हैं तथा खेती करते आ रहे हैं कम से कम उतनी जमीन पर हमको खेती करने से ना रोका जाए अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।वार्ता के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के कालीमहाल वार्ड नंबर 13 स्थित मोहनलाल बरनवाल के मकान नंबर 302/1 जर्जर मकान को गिराए जाने की अनुमति दिए जाने पर भी चर्चा हुई जिस पर जिलाधिकारी ने अनुमति देने का आश्वासन दिया।वार्ता में भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह,चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजय राम,खेग्रामस ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव,पनारु यादव,राजेंद्र बिंद,विष्णु बनवासी, रमेश चौहान,पिंटू राम सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment