चकिया चन्दौली मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व प्राथमिक विद्यालय दिरेहूं, भीषमपुर, प्रभुनारायनपुर, सुरथापुर, वनभीषमपुर, शहाबगंज और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर के सयुंक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले और कक्षा 6 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का पुराने छात्रों द्वारा तिलक व माला फूल के द्वारा अभिवादन किया गया।और संस्था के तरफ़ से सभी बच्चों के लिये स्टडी मटेरियल प्रधानाध्यपाक व अध्यापक के द्वारा देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यपक शमीम के द्वारा बताया गया कि आज के समय में बच्चों के रुचिकर अध्ययन के लिये स्कूल में शैक्षिक सामग्री के द्वारा और अलग अलग गतिविधि से पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिये अभिभावक को भी जागरूक होना पड़ेगा। सस्था के मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रवेश उत्सव मेला का मुख्य उददेश्य यह है कि नये छात्र एवं पुराने छात्र में मेल मिलाप हो सके और एक दूसरे का सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। जिससे की स्कूल में अधिक बच्चों का नामांकन और ठराव हो सके। बच्चों के अन्दर मित्रवत भावना जागृत हो सके। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद, बबिता कुमारी, ओमप्रकाश, आजाद अंसारी, जितेन्द्र,सन्जू, प्रीति, देवेन्द्र अखिलेश, नरायन ,गुलाब अशोक कुमार और गणेश प्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment