व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 9, 2024

व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट -ए०आर०यादव

चन्दौली बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को व्यापारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च किया। यह विरोध प्रदर्शन चंदासी कोयला मंडी स्थित कैंप कार्यालय से प्रारंभ होकर पीडीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय से पुनः वापस होकर चंदासी कोयला मंडी में समाप्त हुआ। संस्था के सचिव मोहित बगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हमें काफी दुख है,इसे रोकने के लिए हर हिंदुस्तानी को आवाज उठाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचार कर रहे लोगों में मानवीय संवेदना समाप्त हो चुकी है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। हम भारतवासी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसे रोकने की अपील करें ताकि बेगुनाहों को बचाया जा सके। सुबह 9:30 बजे पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम पैदल मार्च के लिए सैकड़ो की संख्या में व्यापारी शामिल हुए सभी लोगों ने अपनी बाहों में काली पट्टियां बांध रखी थी और शांति रूप से पैदल मार्च  कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर हरिशंकर सिंह मुन्ना, राजू कलवानी, संजय राय, नरेंद्र अरोड़ा, संजीव अग्रवाल, नारायन यादव,मनोज अग्रवाल, संजय सिंह ,नरेंद्र पाल सिंह, शशि मिश्रा, अभय तिवारी, कवि जी राकेश मौर्य, शिव शंकर कानूडिया,आदि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad