रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।राजातालाब स्थित विद्युत उपकेंद्र पर इंसुलेटर में दिक्कत आने पर ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय अचानक आग लगने से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी लगभग 27 वर्षीय उमेश पटेल उर्फ़ डब्लू गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए भिखारीपुर मे एक निजी हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को इंसुलेटर में दिक्कत आने पर दो नंबर के 63 एम बी ए( 33के वी ए) के ट्रांसफार्मर में तेल बदलते समय अचानक आग लग गई जिससे संविदा कर्मी लाइनमैन उमेश पटेल उर्फ़ डब्लू गंभीर रूप से झुलस गया। राजातालाब विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ संतोष यादव ने बताया कि संविदा कर्मी उमेश पटेल ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर मे खराबी आ गयी थी जिसको ठीक कर रहा था शट-डाउन लिया था मगर दूसरे ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय लाइन की चपेट मे आ गया और झुलस गया।
No comments:
Post a Comment