भाई को राखी बांधने जा रही बहन हुई घायल
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर हाईवे पर रविवार को अखरी के तरफ से मोहन सराय की तरफ जाते समय तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो सामने जा रही अलग-अलग दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना गांव निवासी शहजाद,इसहाक व पुत्र आदिल तथा दूसरा बाइक सवार चंदौली जिले के मुगलसराय नई बाजार गोधना निवासी डॉ राम प्रकाश गौड़ तथा पत्नी शकुंतला देवी सहित पांच लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने उक्त सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी अपने पति राम प्रकाश गौड़ के साथ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में अपने भाई रामआसरे को राखी बांधने के लिए जा रही थी।
No comments:
Post a Comment