रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में पवित्र माह सावन में शुक्रवार को मां का भव्य हरियाली तांबूल श्रृंगार किया गया।मां को पान के पत्ते से सजाया गया था।वही पूरे मंदिर परिसर को झालर से सजाकर हरियाली स्वरूप दिया गया।मंदिर के पंडित ऋषभ दुबे ने बताया कि हर साल हम लोग मां कुष्मांडा देवी का भव्य हरियाली तांबूल श्रृंगार करते हैं। उसी क्रम में इस बार भी यह श्रृंगार हुआ है और बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के इस हरियाली श्रृंगार का दर्शन पूजन किया। कहा जाता है कि मां कुष्मांडा देवी का मंदिर अति प्राचीन है और सावन में हर साल हरियाली श्रृंगार किया जाता है।इस दौरान मंदिर के महंत संजू दुबे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment