नई दिल्ली दिल्ली के सीमापुरी थाना इलाके में एक पार्टी के दौरान पिस्तौल लहराने को लेकर जेलर दीपक शर्मा पर एक्शन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामले की जांच तिहाड़ जेल के अधिकारी को सौंपी गई है।शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट है। दरअसल दीपक शर्मा एक जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे, आयोजन सीमापुरी थाने के पास किया गया था। यहां पार्टी में कुछ अन्य लोगों के साथ 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' सॉन्ग पर डांस किया जा रहा था, इसी बीच उन्होंने कमर पर लगी पिस्टल निकली और उसे लहराते हुए डांस करने लगे, इस दौरान उनका पिस्टल के साथ डांस का वीडियो पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद दीपक शर्मा लोगों के निशाने पर आ गए।वीडियो संज्ञान में आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जेलर को सस्पेंड करने का आदेश तिहाड़ डीजे ने दे दिया।
सांकेतिक फोटो
No comments:
Post a Comment