हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 8, 2024

हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइंस ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में हैंडपंप खराब होने से गांवो में पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को दूर से साइकिल व गाड़ी से पानी की ढुलाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है । और वही आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत असवारी गाँव  के  ही राहुल यादव,अजय, अनिल मौर्या , राजू ,संजय प्रजापति, गुड्डू, नीरज आदि ने बताया कई बार ग्राम पंचयात सचिव से शिकायत किया गया हैंडपम्प ठीक कराने के लिए , लेकिन अब तक सचिव ने सुध नहीं ली। ब्लाक अंतर्गत हैंडपंपों के ठीक न होने से ग्रामीण जनता मे पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है । इससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ता है ।वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचयात सीहोरवा (द.) व चित्तापुर में पानी के किल्लत से लोग जूझ रहे है,जिसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव से गाँव के लोगों द्वारा किये जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा की एप्लीकेशन मेरे पास भेजवाइए मैं दिखाता हूं l



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad