कुलपति ने डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में विज्ञान संकाय भवन का किया भूमि पूजन व शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 1, 2024

कुलपति ने डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में विज्ञान संकाय भवन का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के संरक्षक राधे मोहन सिंह की उपस्थिति में विज्ञान संकाय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.डॉक्टर आनंद कुमार त्यागी तथा कॉलेज के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज द्वारा किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा युग में प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान दोनों के समन्वय की आवश्यकता है इसके बिना छात्रों का भविष्य अंधकार में होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में स्थापित डॉ राम मनोहर लोहिया तथा लोकबंधु राजनारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। विद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह एवं प्राचार्य प्रो.डॉक्टर आशुतोष कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो.अरुण कुमार, प्रो. नरेंद्र नारायण, प्रो.रणधीर प्रो.सुमन लता,चीफ प्राक्टर डॉ. के एस पाठक, डा.सुप्रिया राय, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ.अखिलेश मिश्रा, डॉ.अविनाश राय, प्रेम कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad