कार में मिला 15 लाख का गांजा,एक गिरफ्तार
चन्दौली कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध नियंत्रण के क्रम में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की कार से 63.500 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।वाहन के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जिसके ऊपर सम्बोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार चंदौली थाना प्रभारी गगन राज सिंह अपने हमराहियों के साथ जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारी-बारी चेक कर रहे थे। तभी कुछ देर के बाद एक काली रंग की कार वाहन संख्या जे एच 01 एन 5043 आती हुई दिखाई दी। परंतु आगे चेकिंग देख ड्राइवर पीछे मुड़कर वाहन सहित भागने का प्रयास करने लगा। परंतु मार्ग सकरा व कच्चा होने के कारण वह पीछे नहीं मुड़ सका। इसके बाद पुलिस टीम ने शंका के आधार पर कार को घेर कर रोक लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी के डिग्गी से कुल 21 बंडलों में 63.500 किलो ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध थाना चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या 188/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पुलिस ने आशुतोष पाण्डेय निवासी बहुवरा थाना चांद जिला भभुआ बिहार बताया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी के डिग्गी में गांजा है,जिसे वह राउरकेला से सस्ते दामों पर खरीद कर जनपद वाराणसी में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचकर अपना जीवन यापन चलता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल नंदकुमार, कांस्टेबल सुमित तिवारी तथा कांस्टेबल विजय गौड़ शामिल थे।
No comments:
Post a Comment