चन्दौली चकिया उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरुप हरीतिमा संवर्धन हेतु "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" जन अभियान-2024 अन्तर्गत मित्र वन की स्थापना वन प्रभाग अन्तर्गत चकिया रेंज के पीतपुर में 13 अगस्त 2024 को पड़ोसी राज्य बिहार के सन्तोष कुमार सिंह, मंत्री श्रम संसाधन बिहार राज्य, विशिष्ट मुख्य अतिथि एवं मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता सिंह, विधान परिषद सदस्य बिहार राज्य की उपस्थिति में की गई। उक्त कार्यक्रम में कैलाश आचार्य, विधायक, चकिया, शिवतपस्या पासवान, पूर्व विधायक, चकिया, राजेश बहेलिया, पूर्व विधायक, चकिया व बिहार राज्य के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, नोडल अधिकारी मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव पश्चिमी क्षेत्र, उ०प्र०, कानपुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सन्तोष कुमार सिंह, मंत्री श्रम संसाधन
बिहार राज्य द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होते हुए कहा गया कि इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये जाने हेतु बिहार सरकार को सुझाव देंगे, ताकि बिहार राज्य में भी वृक्षारोपण कराते हुये हरीतिमा संवर्धन को कायम रखा जा सके। श्रीमती निवेदिता सिंह, विधान परिषद सदस्य बिहार राज्य द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरीतिमा संवर्धन हेतु किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुये ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण के प्रति जन जागरुकता आगे भी जारी रखे जाने हेतु कहा गया। कैलाश आचार्य विधायक, चकिया द्वारा प्रदेश में वृक्षारोपण के साथ-साथ उसके समुचित सुरक्षा किये जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु अपना सुझाव दिया गया। उक्त कार्यक्रम में पीपल, बरगद, पाकड़, आम, नीम, ऑवला आदि प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया गया। उक्त के अतिरिक्त मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरिशंकरी पौध का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक विधालय, चकिया एवं इकरा मॉडल स्कूल, चकिया के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव पश्चिमी क्षेत्र, उ०प्र०, कानपुर द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन दिलीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी एवं सत्यपाल प्रसाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी, चकिया के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी द्वारा आये हुये अतिथिगणों एवं गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment