चंदौली इलिया बिजली की समस्या से परेशान किसान सोमवार को किसान विकास मंच के नेतृत्व में भारी संख्या में उपकेंद्र पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और बिजली समस्या का समुचित समाधान न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिए। किसानों के धरने की जब सूचना प्रशासन को मिली तो नायब तहसीलदार सहित बिजली विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता मौके पर पहुंच गए और धरना दे रहे किसानों को मनाने में जुट गए। किसानों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि इन दिनों धान की रोपाई चल रही है, बारिश नहीं हो रही है, नहरों से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को समरसेबल, ट्यूबवेल का ही सहारा है। किसानों ने कहा उप केंद्र पर मात्र पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर रहने से तीनों फीडरों को बिजली की आपूर्ति करना नामुमकिन हो गया है। हालत यह है कि 18 घंटे बिजली आपूर्ति के सरकारी दावे में महज 5-7 घंटे बिजली मिल रही है। ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है।किसानों ने उप केंद्र पर निर्धारित 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राम अवध सिंह, राधेश्याम पांडे, सुरेश मौर्य,अशोक द्विवेदी, रूपेश चौहान, तौसीफ खान, सुधीर सिंह, शिव शंकर सिंह, सीपू सिंह, सतीश सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment