विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने दिया धरना,सौंपे मांगपत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2024

विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने दिया धरना,सौंपे मांगपत्र

 

चंदौली इलिया बिजली की समस्या से परेशान किसान  सोमवार को किसान विकास मंच के नेतृत्व में भारी संख्या में उपकेंद्र पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और बिजली समस्या का समुचित समाधान न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिए। किसानों के धरने की जब सूचना प्रशासन को मिली तो नायब तहसीलदार सहित बिजली विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता मौके पर पहुंच गए और धरना दे रहे किसानों को मनाने में जुट गए। किसानों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि इन दिनों धान की रोपाई चल रही है, बारिश नहीं हो रही है, नहरों से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को समरसेबल, ट्यूबवेल का ही सहारा है। किसानों ने कहा उप केंद्र पर मात्र पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर रहने से तीनों फीडरों को बिजली की आपूर्ति करना नामुमकिन हो गया है। हालत यह है कि 18 घंटे बिजली आपूर्ति के सरकारी दावे में महज 5-7 घंटे बिजली मिल रही है। ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है।किसानों ने उप केंद्र पर निर्धारित 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राम अवध सिंह, राधेश्याम पांडे, सुरेश मौर्य,अशोक द्विवेदी, रूपेश चौहान, तौसीफ खान, सुधीर सिंह, शिव शंकर सिंह, सीपू सिंह, सतीश सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad