शुद्ध ऑक्सीजन के लिए सभी को पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना चाहिए- आयुष मंत्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

शुद्ध ऑक्सीजन के लिए सभी को पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना चाहिए- आयुष मंत्री

  

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के महगाव स्थित एपेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ जिला कार्यवाह कमलेश वर्मा की देखरेख में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु तथा विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधा रोपण किया। और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है। पौधों का पुत्र की तरह सेवा करनी चाहिए, पौधा मनुष्यों के जीवन के शुरू से अंत तक अपना योगदान देते हैं। विद्यालय के मैनेजर दीपक कुमार व प्रधानाचार्य डाली दुबे ने मंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री संजय सोनकर, जिला मंत्री अश्विनी पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिंद, खंड कारवाह हरिहरानंद ,मंडल कार्यवाह उमेश सिंह, मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष भाजयुवा देवेंद्र सेठ, मंडल उपाध्यक्ष अनिल पांडेय,ओम प्रकाश पटेल ,दीपक ,अनिकेत विश्वकर्मा ,राजदेव मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad