शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत खेल दिवस का हुआ आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2024

शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत खेल दिवस का हुआ आयोजन

चकिया चन्दौली कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, चंदौली के पत्रांक/स.शि.(मां.)/ शिक्षा सप्ताह/ 455-58/ 2024-2025,19 जुलाई के अनुपालन में आज 24 जुलाई को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत खेल पर केन्द्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार (स.अ.- शारीरिक शिक्षा) जी ने बच्चों को जीवन में खेल के महत्त्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा स्वदेशी खेलों के सामाजिक-सांस्कृतिक महत्त्व व उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर चर्चा की। उन्होंने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि खेल बच्चों के समग्र व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है।राकेश कुमार राय जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल सिर्फ बच्चों के शारीरिक और क्रियात्मक विकास को ही बढ़ावा नहीं देता बल्कि उनके भाषायी विकास में भी सहायक होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार ने स्थानीय खेल, संस्कृति और धरोहर से छात्रों को परिचित कराते हुए उन्हें शुभकामनाऍं दीं। कार्यक्रम में दिनेश कुमार यादव, भरत कुमार वर्मा, डॉ. राम बचन यादव, भारत कुमार सिंह,अनिल कुमार,राकेश कुमार वर्मा, राजेश यादव,अगरसन सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।संगोष्ठी-समापन के उपरांत शारीरिक शिक्षा के सहायक अध्यापक अनिल कुमार जी के निर्देशन में विभिन्न स्वदेशी खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने स-उत्साह प्रतिभाग किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad