रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी स्थित हाईवे पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डगहरिया गांव निवासी बाइक सवार बाबूलाल पटेल नामक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर सवार पत्नी समेत दो बच्चे घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया निवासी बाबूलाल पटेल अपनी पत्नी अंजली बच्चे अयांश 4 वर्ष आयुषी 6 माह के साथ बाइक से अपने रिस्तेदार के घर नैपुरा लंका गये थे। वहां से घर वापस लौटते समय अखरी मे कार सवारों ने अचानक दरवाजा खोल दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाबूलाल पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पत्नी अंजली सहित दोनों बच्चे अयांश व आयुषी को हल्की चोट आयी । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायलों को ईलाज के लिये। घटना की सूचना मिलते ही पिता परदेशी पटेल व माता जगवंती देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment