रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्वच्छता एवं पेयजल जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार की दोपहर में आराजी लाइन विकास खंड के शाहंशाहपुर स्थित गोवर्धन फाउंडेशन के तहत गोबर से बनने वाले सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया और उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्लांट का भ्रमण करने के बाद उन्होंने उससे निकलने वाली स्लरी और उसके फायदे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गोवर्धन फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियाकलापों को जाना। प्लांट की जानकारी परियोजना के प्रबंधक विक्रम शिंदे ने दी। गोवर्धन प्लांट के परिसर में संयुक्त सचिव ने नीम का पौधा रोपण किया।इस दौरान उपनिदेशक पंचायत राज वाराणसी डॉ एके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, अपर जिला पंचायत अधिकारी राकेश ,आराजी लाइन के सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संदीप सोनकर, ग्राम प्रधान अर्जुन कनौजिया सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment