चकिया चंदौली अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के आवाहन पर आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर समाजसेवी कैप्टन डॉक्टर लक्ष्मी सहगल के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिलाधिकारी चंदौली के नाम उप जिलाधिकारी चकिया को पांच सूत्री स्वास्थ्य सम्बन्धी मांग पत्र सौंपा। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को समय से उपस्थित होना सुनिश्चित हो, गरीब मरीजों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में निशुल्क हो बाहर से दवा ना मंगाई जाए,
गंभीर बीमारियों की जांच अस्पताल में ही हो जांच के नाम पर कमीशन खोरी लूट खसोट बंद की जाए, मच्छरों से बचाव के लिए गांव-गांव में दवा का छिड़काव कराया जाए और गर्भवती महिलाओं से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर से दवा मंगाना व पैसा वसूली आम बात है इसे रोका जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर लालमणि विश्वकर्मा, रिंकी, श्यामा देवी, मधुबाला, अलका, श्यामा सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment