आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बार एसो० ने की बैठक,रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2024

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बार एसो० ने की बैठक,रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

  

चकिया चंदौली बार एसोसिएशन चकिया के प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक बार अध्यक्ष नारायण दास एडवोकेट की अध्यक्षता में बार भवन में संपन्न हुई। जिसमें बार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश लाल श्रीवास्तव एडवोकेट के पत्र पर उनके साथ शहाबगंज में हुई बदसलूकी के बाद शहाबगंज पुलिस द्वारा मुख्यआरोपी को गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि आरोपी के नाम से जो असलहा है उसके निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी चंदौली को पत्र भेंजा जाएगा और चकिया बार का कोई भी सम्मानित सदस्य,अधिवक्ता आरोपी का वकालत नहीं करेगा।ऐसी स्थिति में 1 अगस्त को समस्त अधिवक्ता गण समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली, जिलाधिकारी चंदौली, पुलिस अधीक्षक चंदौली एवं पुलिस क्षेत्राधिकार चकिया को प्रेषित की जाये और आग्रह किया जाये कि आरोपी को अभिलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।इस मौके पर समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad