विधान परिषद सदस्य ने मां के नाम एक पेड़ के तहत विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2024

विधान परिषद सदस्य ने मां के नाम एक पेड़ के तहत विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कर्नाडाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने मां के नाम एक पेड़ के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली तथा सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाइयां बांटी। मिठाई पाकर सभी बच्चे खुश हो गए। एमएलसी ने बच्चों की पढ़ाई एवं अनुशासन को देखकर  सभी अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि हमारे सभी नौनिहाल पढ़े और आगे बढ़े। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के दौरान बैठने के लिए टेबल बेंच उपलब्ध कराने हेतु बीएसए अरविंद पाठक से वार्ता किया और अपने कोटे से बच्चों को खेलकूद का सामान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टीचर निशा कुमारी, रितु सिंह, पूजा राय, मृदुल सिंह, सत्य प्रकाश पाल ,ग्राम प्रधान पति राजाराम पटेल, अजय दुबे ,संतोष यादव, कैलाश मौर्य, श्याम जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad