सिंचाई समस्या को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे किसान विकास मंच के कार्यकर्ता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 2, 2024

सिंचाई समस्या को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे किसान विकास मंच के कार्यकर्ता

  

चकिया चंदौली शिकारगंज क्षेत्र की विकट सिंचाई समस्या को लेकर किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को धरने के लिए ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भोकाकट फीडर के शिकारगंज,उचेहरा,लाठियां माइनर के लिए जिला किसान दिवस व तहसील दिवस में कई बार पत्र दिए जा चुके हैं।भोकाकट फीडर की मरम्मत के लिए 65 लाख का धन अवमुक्त भी हो चुका है फिर भी काम करने में तरह-तरह की अड़चनें अधिकारियों द्वारा बताई जा रही है। किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में तहसीलदार चकिया ने 10 दिन का समय मांगा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके समस्या को हल कराने की बात कहीं है। इस मौके पर रामचंद्र यादव, रूपेंद्र चौहान, सरोज यादव,बंशीधर चौहान, बीरबल यादव,दूधनाथ, संतलाल आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad