चकिया चंदौली शिकारगंज क्षेत्र की विकट सिंचाई समस्या को लेकर किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को धरने के लिए ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भोकाकट फीडर के शिकारगंज,उचेहरा,लाठियां माइनर के लिए जिला किसान दिवस व तहसील दिवस में कई बार पत्र दिए जा चुके हैं।भोकाकट फीडर की मरम्मत के लिए 65 लाख का धन अवमुक्त भी हो चुका है फिर भी काम करने में तरह-तरह की अड़चनें अधिकारियों द्वारा बताई जा रही है। किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में तहसीलदार चकिया ने 10 दिन का समय मांगा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके समस्या को हल कराने की बात कहीं है। इस मौके पर रामचंद्र यादव, रूपेंद्र चौहान, सरोज यादव,बंशीधर चौहान, बीरबल यादव,दूधनाथ, संतलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment