रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।ऐतिहासिक रथ यात्रा मेला के दूसरे दिन राजातालाब, रानीबाजार, भैरवतालाब, मोहनसराय में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रथयात्रा मेले में आए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन पूजन करते हुए सर्कस, झूला,जादूगर, मौत का कुवा का आनंद लेते हुए खिलौना, आम, ननखटाई ,मिठाई इत्यादि की लगे दुकानों से खरीदारी किया।रथ यात्रा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेतु एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा,कपसेठी थानाध्यक्षों के साथ मेला का चक्रमण किया।आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने मेले में लगे मेला सुरक्षा समिति के पदाधिकारी के वालंटियर, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी सुरक्षा कर्मी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मेला के अंत में पुलिस सुरक्षा कर्मियों के भैरवतालाब मेला परिसर से भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खीचकर पुनः रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह के किला परिसर में पहुंचाया गया।
No comments:
Post a Comment