पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेवरा ब्लॉक के चक्रधवल्लव गांव में एक सेप्टिक टैंक से शराब बनाने के लिए कच्चा माल निकलते समय तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूजन सारेन, बद्रीनाथ हेब्रम और बापी बास्के के रूप में की गई है। रिपोर्ट के अनुसार चक्रधवल्लव निवासी एक व्यक्ति अपने घर में शराब बनाने का कारोबार करता था। इसके लिए वह कच्चे माल को लेकर शराब बनाने वाले उपकरण को घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में रखता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह शराब बनाने के लिए कच्चा माल और उपकरण निकालने के लिए सुजान सारेन टैंक में उतरा तो टैंक के बाहर वह नहीं निकल सका, जिसके बाद परिवार के दो और लोग सेप्टिक टैंक में उतरे तो वह भी नहीं निकल सके। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए देवरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Sunday, July 14, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment