रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।कुंवर अनंत नारायण सिंह ने राजातालाब स्थित रानी बाजार में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर रथ को खींचकर रथयात्रा मेले का शुभारंभ किया। मेले में ग्रामीणों द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के रथ को रस्सी के सहारे से खींचते हुए श्रद्धालुओं द्वारा राजातालाब कचनार ओदर होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला परिसर में पहुंचे जहां पर कुंवर आनंद नारायण सिंह ने पुरोहित ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया।रथयात्रा मेले में आए ग्रामीणों ने झूला, सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं आदि का जमकर आनंद उठाया. मेला परिसर में गुब्बारा, खिलौना, मिठाई, आम तथा ननखटाई सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगी रहीं। रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालंटियर तथा एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव के साथ राजातालाब, रोहनिया, जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद आदि थाना के पुलिस जवान मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहे।
No comments:
Post a Comment