रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोनभद्र जिले से शुभारंभ किए गए "परिसर चलो यात्रा" विभिन्न जिलों से होते हुए वाराणसी जिले में प्रवेश करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रमुख विनय पांडेय एवं जिला संयोजक राज मंगल सिंह के नेतृत्व में भब्य स्वागत एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दौरान कपसेठी चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर चलो यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।उसके उपरांत यह यात्रा जंसा होते हुए राजातालाब स्थित हाईवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंची जहां पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जन जागरूकता अभियान के तहत पत्रक वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरुक किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्षा सिंह, प्रांत प्रमुख विनय पांडेय, जिला प्रमुख गौरव कुमार बिसेन ,राकेश मौर्य रथ यात्रा संयोजक , आलोक सिंह ,दिलीप सेठ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजातालाब, राजमंगल सिंह जिला संयोजक, नमन गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment