चंदौली 23 जुलाई,अग्निपथ योजना वापस हो,नौकरी की उम्र में रिटायरमेंट वाली योजना वापस हो,नौजवानों की जिंदगी और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बंद हो,ठेका पट्टा पर बहाली नहीं चलेगी नारे के साथ इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम के तहत चंदौली जिला मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में नौजवानों ने रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।ज्ञापन सौंपने के बाद प्रेस को दिए गए एक बयान में इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद ने कहा कि यह सरकार,नौजवान जिस उम्र में नौकरी पाते हैं उस उम्र में अग्निपथ योजना लाकर नौजवानों को रिटायर कर रही है जो बेहद ही शर्मनाक है, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार अग्निपथ योजना वापस ले नहीं तो इंकलाबी नौजवान सभा पूरे देश में आंदोलन को और तेज करेगा।प्रदर्शन तथा ज्ञापन सौंपने वालों में बबलू बियार,ओंकार,रौशन,दीपक,धर्मेंद्र मौर्य,अमित कुमार सहित दर्जनों इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment