फाइल फोटो
मथुरा उत्तर प्रदेश पानी टंकी गिरने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें पांच अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई की जद में जल निगम शहरी के चार और जल निगम ग्रामीण के एक अभियंता आये हैं। इसके अलावा दो अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। रिपोर्ट के अनुसार जल निगम शहरी के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार मिश्र के मुताबिक मथुरा में पेयजल पुनर्गठन योजना थ्रू गोकुल बैराज पार्ट एक के अन्तर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में अवर जलाशय क्षमता 2500 किलोमीटर 20 मीटर स्टेजिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। बीते रविवार को यह क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। अभियंताओं के निलंबन के साथ ही निर्माण कार्य में लगी तीनों फर्मों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
No comments:
Post a Comment