बीआरसी पर एबीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया रजिस्टर डिजिटाइजेशन का प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

बीआरसी पर एबीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया रजिस्टर डिजिटाइजेशन का प्रशिक्षण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र आराजी लाइन पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने विकासखंड के समस्त प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रजिस्टर डिजिटाइजेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए समस्त 12 प्रकार के रजिस्टर का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समस्त प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा समस्त प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि समस्त 12 प्रकार के रजिस्टर को ऑनलाइन अनिवार्य रूप से भरा जाए यदि ऑनलाइन भरने में विद्यालय को प्राप्त टैबलेट में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो सैमसंग के रजिस्टर्ड सर्विस सेंटर पर जाकर उसको ठीक कराये। तथा प्रेरणा एप में कोई समस्या आ रही है तो लिखित रूप से अवगत कराये ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर सावंत वर्मा, अरविंद सिंह भाई जी, चंद्रमणि पांडेय, श्यामनारायण सिंह,सुनील कुमार सहित समस्त नोडल संकुल शिक्षक एवं समस्त प्रधानाध्याप गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad