रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जख्खिनी में मंगलवार को अधीक्षक नवीन सिंह की देखरेख में एएनएम तथा आशाओं की बैठक किया गया जिसके दौरान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाले जनसंख्या नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम को लेकर जिसमें बताया गया कि प्रति आशा चार महिला नसबंदी एवं उन कमोडिटी का लक्ष्य प्रदान किया गया। 31 अगस्त तक चलने वाले " स्टाफ डायरिया कैंपेन " तथा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक "संचारी रोग नियंत्रण" कार्यक्रम तथा 11 से 31 जुलाई तक "दस्तक अभियान" जिसमें आशा घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी तथा सभी लोगों का शत प्रतिशत आशा आईडी कार्ड बनाएंगी। इन समस्त कार्यक्रमों के लिए एएनएम तथा आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके साथ-साथ 1 से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप लगाया गया। जिसके दौरान डॉक्टर प्रवीण कुमार ऑर्थो सर्जन, डॉ देवेंद्र कुमार ऑर्थो सर्जन, डॉ नागेंद्र प्रताप, डॉ मन्नू पटेल द्वारा शिविर में कुल 21 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment