जल ही जीवन है जिसके अंतर्गत पौधारोपण ही सबसे उन्नत साधन है- प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

जल ही जीवन है जिसके अंतर्गत पौधारोपण ही सबसे उन्नत साधन है- प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के परिसर तथा मैदान में मंगलवार को स्काउट एवं गाइड के बैनर तले अध्यापकों और स्काउट छात्रों के साथ प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने फलदार एवं छायादार पौधों का पौधारोपण किया। जिसके दौरान प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने कहा कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु पौधारोपण करना बहुत जरूरी है।जल ही जीवन है जिसके अंतर्गत पौधारोपण ही सबसे उन्नत साधन है।पेड़ पौधों के माध्यम से ही प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है ,पेड़ पौधे ही हमें छाया के साथ-साथ फल फूल प्रदान करते हैं इसलिए उनका संरक्षण करना हम लोगों का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य बिपिन चंद्र राय, रेवती रमन शर्मा स्काउट मास्टर, विनोद सिंह, सत्येंद्र कुमार राय ,रश्मि बाला सिंह, नीलिमा सिंह, शालिनी सिंह, सूर्यभान पाल, मनोज सिंह, संजय कुमार, विकास सिंह ,निशांत सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad