थाना प्रभारी ने छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 27, 2024

थाना प्रभारी ने छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा ने नारी शक्ति तथा सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को निर्भीक रहने तथा किसी भी मुश्किल का हिम्मत से सामना करने की अपील की। कहाकि अराजकतत्वों से डरने की जरूरत नहीं है।छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव उपलब्ध है।अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार से समास्या होती है तो आप लोग तुरंत बूमेन पावर 1090, एम्बुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ सेवा 102, चाइल्ड हेल्पलाइन 1930, सहित प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद का आपातकालीन नंबर 9454404394 है जिस पर आप लोग बेहिचक बता सकतें है। पुलिस आपकी सुरक्षा में रात दिन मित्रवर रूप में तैयार रहती है।प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं के साथ महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया।इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, एसआई मधुसूदन त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, डॉ. रीना गुप्ता, फौजियाबानो, स्नेहा, अमृता सिंह, सपना पांडेय, वीरेंद्र विश्वकर्मा, रामजी यादव, राजेश सिंह समेत महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad