रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ादेव गांव के सामने मंगलवार को सुबह गंगा नदी में लगभग 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने लोगों से शिनाख्त कराने का काफी कोशिश किया लेकिन उस वक्त शिनाख्त नहीं हो पायी। कुछ देर बाद जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृतक के परिजनों ने लंका थाना क्षेत्र के नुवाव गांव निवासी बसंत कनौजिया के रूप में शिनाख्त किया। सूत्रों के अनुसार मृतक बसंत कनौजिया ड्राई क्लीनर का दुकान चलाता था। शराब के नशे में घर पर झगड़ा करने के बाद रात में मुड़ादेव घाट पर जाकर गंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment