रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ शिवपुरी कॉलोनी नगवा में रविवार को दर्शन पूजन हेतु गायत्री परिवार के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके दौरान कार्यक्रम व्यवस्थापक रमाकांत पाठक की देखरेख में मंचासीन पंडित विद्याधर मिश्र, अयोध्या प्रसाद ,हरिशंकर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह ने वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गुरुजी तथा माता भगवती देवी तथा मां गायत्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित गायत्री परिवार के लोगों को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ पूर्णाहुति कराया। इसके साथ-साथ डॉ उषा किरण सिंह एवं मंजू केसरी द्वारा विद्यारंभ, पुंसवन संस्कार,उपनयन संस्कार, दीक्षा संस्कार सहित विभिन्न प्रकार के संस्कार कराया गया। युवा प्रकोष्ठ के टीम द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया।इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद कुमार शर्मा, पारसनाथ तिवारी, रमेश चंद, आचार्य रामजी सिंह, इत्यादि गायत्री परिवार के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment