दो स्कार्पियो वाहनों से लाखों का गांजा बरामद,पांच गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 28, 2024

दो स्कार्पियो वाहनों से लाखों का गांजा बरामद,पांच गिरफ्तार

 

चंदौली चकिया पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण और वांछित,वारंटियों की गिरफ्तारी  हेतु चलाए जा रहे अभियान व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकार चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार और उनके सहयोगियों तथा स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी हरि नारायण पटेल और उनकी टीम को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से दो स्कॉर्पियो वाहन से कुल 48 बंडलों में 49.200 किलोग्राम गांजे के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रूपए आंकी गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 126/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया है कि वे सभी संगठित गिरोह के सदस्य हैं।और बराबर बराबर पैसा लगाकर राउरकेला उड़ीसा से गांजा खरीद कर अपने वाहनों में बॉक्स बनाकर गेट और डिग्गी में उसे छिपाकर बिहार ले जाते थे।बाद में उसे पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों पर आसपास के बाजारों में बेंचते और बिचवाते थे। जितना फायदा होता है उसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम वैलिस्टर सिंह निवासी मोहनिया थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार, रोहित कुमार सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ, मयंक कुमार सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार, विवेक किरकेटा निवासी तरगा थाना बासजोर जनपद सिंकडेमा झारखंड, प्रहलाद कुमार निवासी कुर्रा थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया एवं हमराह तथा निरीक्षक हरि नारायण पटेल स्वाट, सर्विलांस टीम प्रभारी चंदौली एवं उनके हमराह शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad