मनरेगा भुगतान को लेकर प्रधान संघ ने ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन के साथ किया तालाबंदी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2024

मनरेगा भुगतान को लेकर प्रधान संघ ने ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन के साथ किया तालाबंदी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मनरेगा का लंबित समय से भुगतान न होने को लेकर आराजी लाइन प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट का ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गये। जिसकी सूचना पाकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजातालाब चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। धरना प्रदर्शन के दौरान मनरेगा के भुगतान न होने से नाराज सभी ग्राम प्रधानों ने जमकर नारेबाजी किया। जिसके दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कहा कि विगत दो वर्षों से सामग्री का भुगतान पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है।यदि 3 अगस्त तक मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया तो समस्त ग्राम पंचायतों में सारे काम बंद कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।धरना प्रदर्शन के अंत में प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने ग्राम प्रधानों के साथ खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल को संयुक्त रूप से मांगपत्र सौपा। धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मुकेश पटेल, महामंत्री संजय यादव, श्री प्रकाश यादव, मनोज कुमार वर्मा, संतोष यादव, अजय दुबे, कमला यादव, श्रीनाथ पटेल, श्यामलाल चौहान,गुड्डू सिंह, रामबाबू पटेल ,बृजेश यादव, अशोक सिंह, संजीव कुमार कश्यप, कल्पनाथ राजभर, अनिल गुप्ता, रोजगार संघ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सहित सैकड़ो ग्राम प्रधान शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad