चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।विकास भवन में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी (चन्दौली), जिला बचत अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी का कार्यालय स्थापित है। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार) अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी, चन्दौली का प्रभार जिला युवा कल्याण अधिकारी, वाराणसी को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। जनपद में जिला कृषि अधिकारी तैनात हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार, चन्दौली प्रभार जिला कृषि अधिकारी के पास है, जो अपने कार्यालय उपस्थित नहीं थे। बताया गया उप निदेशक, कृषि के यहाँ प्रशिक्षण चल रहा है। जिला कृषि अधिकारी प्रशिक्षण में हैं। जिला बचत अधिकारी का प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास है। क्रीडा अधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि स्टेडियम गये हैं।निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।इस दौरान 02 अधिकारी एवं 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण सन्तोषजनक प्राप्त नहीं होने पर वेतन बाधित एवं अन्य अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों में पर्याप्त सफाई, रोशनी एवं पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गए।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment