बैराठ फॉर्म की जमीन के सवाल को हल करे तहसील प्रशासन अन्यथा जारी रहेगा आंदोलन- भाकपा(माले) - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

बैराठ फॉर्म की जमीन के सवाल को हल करे तहसील प्रशासन अन्यथा जारी रहेगा आंदोलन- भाकपा(माले)

चन्दौली चकिया बैराठ की भूमि पर बसे तथा खेती कर जीविका चलाने वाले गरीबों सहित चकिया जिला पंचायत सेक्टर नंबर- 3 के तमाम गांव में पुस्तोंं से बसे व खेती कर परिवार चलाने वाले सभी गरीबों को उक्त भूमि का प्रमाण पत्र जारी किए जाने,खाली पड़ी बैराठ की जमीन पर इलाके के गरीबों भूमिहीनों को कब्जा दिलाकर बैराठ फॉर्म के विवाद को हमेशा के लिए हल किए जाने,बैराठ फॉर्म की भूमि का फर्जी मालिक बनकर दूसरे की खेती को जबरन जोतने वालो के खिलाफ धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने,बैराठ की भूमि से अधिया व पटवन द्वारा इकट्ठा हुई धनराशि की वसूली की जाए, गणवा आंदोलन पर आए तत्कालीन उपजिलाधिकारी चकिया व अन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन में किए गए वादे के अनुसार सभी सवालों को हल किए जाने,चकिया जिला पंचायत सेक्टर नंबर 3 के सभी मान्यता विहीन गावों को गांव की मान्यता देकर उनका समग्र विकास कराये जाने को लेकर बैराठ फॉर्म स्थित आंदोलन स्थल पर हुई प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा की बैराठ फॉर्म के सवाल को हल करे तहसील प्रशासन अन्यथा भाकपा(माले) का आंदोलन जारी रहेगा।वक्ताओं ने कहा की बैराठ फॉर्म की जमीन पर पिछले दिनों राजकुमारी द्वारा जे सी बी चलाए जाने के खिलाफ प्रतिवाद सभा हुई।प्रतिवाद सभा को चंद्रिका यादव,विदेशी राम,बाबूलाल यादव,बिजई राम,पार्वती वनवासी,बबुआ चौहान,विष्णु वनवासी ने विचार व्यक्त किए।अध्यक्षता कामरेड शिवू चौहान तथा संचालन रमेश चौहान ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad