टैबलेट पाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों का खिला चेहरा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 18, 2024

टैबलेट पाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों का खिला चेहरा

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन टेबलेट वितरण योजना के तहत आराजी लाइन विकासखंड के पास बीरभानपुर स्थित वी आर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि राजेश चौधरी सहायक निदेशक सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय व खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव ने छात्रों को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण किया। स्मार्टफोन मिलने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि इस स्मार्टफोन का दुरुपयोग न करें इसका उपयोग सिर्फ शिक्षा हेतु करें। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को प्रबंधक राजकुमार ने माला पहनाकर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ मूलचंद आईटीआई कॉलेज के छात्रों को प्रधानाचार्य इंद्र भूषण प्रकाश वर्मा की उपस्थिति में एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह ने टेबलेट वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शिवकुमार, प्रधानाचार्य सुजीत कुमार, अनुदेशक सुनील कुमार विश्वकर्मा,वीरेंद्र कुमार पटेल, मदन कुमार मौर्य सहित संस्थान के अध्यापक गण व छात्र उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad