रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। सावन मास में कांवरिया यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा हाईवे के एक रूट को कांवरियों के लिए आरक्षित कर देने के बाद दूसरे रूट पर वाहनों का आवागमन होने के कारण राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के बगल में मंगलवार को बोलोरो पिकअप माल वाहक तथा कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से पिकअप मालवाहक सड़क पर पलट गई तथा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके दौरान कार सवार जसरा प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह 28 वर्ष,विपिन कुमार दुबे 30 वर्ष,सचिन सिंह 23 वर्ष, प्रेमचंद 22 वर्ष ,सनातन पांडेय 28 वर्ष ,मिथिलेश कुमार तिवारी 41 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और मालवाहक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब पुलिस तथा एनएचएआई विभाग के कर्मचारी ने एंबुलेंस से सभी घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया तथा क्रेन की मदद से उक्त दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया।
No comments:
Post a Comment