रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा निर्देशन में पर्यावरण विद, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत शिवपुरी कॉलोनी और लंका के माधव मार्केट के पार्क में संयुक्त रूप से सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा वृहत रूप से पौध रोपण हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , CRPF के राजेश्वर बालापुरकर 95 बटालियन के कमांडेंट, अध्यक्षता नगवां वार्ड के लोकप्रिय पार्षद रवीन्द्र सिंह,साथ में गंगा समग्र के युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल ( चिंटू) , अमित मौर्य गायत्री परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कर संरक्षण की शपथ ली ।इस कार्यक्रम में सुधीर सिंह समाजसेवी, 95बटालियन के सहायक कमान्डेंट हनुमान सिंह,नगर निगम के कर्मचारियों आदि सभी ने मिलकर अपने अपने मां पिता के नाम पर पौध रोपण कर पौधे लगवाये।नगर निगम के माली गण के साथ प्रवीण सिंह की 95 बटालियन सीआरपीएफ की पूरी टीम ने जम कर पौध रोपण किया। सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह जी ने सभी लोगों को शपथ दिलवा कर लोगों को जागृत किया ।
No comments:
Post a Comment