वाराणसी में सावन महोत्सव का उत्साह चरम पर है। काशी का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है, और जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सभी श्रद्धालुओं की एक ही मनोकामना है - काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक। मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में, पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए
एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया है।वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहाँ जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment