चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीएम डैसबोड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित कर कहा कि सीएम डैसबोड पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। सीएम डैसबोड बैठक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिन विभागों की सीएम डैसबोड पर रैंकिंग कम रही उनको सुधार लाने के निर्देश दिए। सीएम डैसबोड पर रैंकिंग खराब पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंच सके इसके लिए बेहतर प्रयास सुनिश्चित करें। सीएम डैसबोड की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत राज विभाग (पंचायती विभाग), उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी. उप निदेशक कृषि, डीसी एन आर एल एम, रैंक कम रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, हिदायत देते हुए सीएम डैसबोड पर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी की ड्यूटी लगी है प्रेरणा पोर्टल पर दिनांक 26 जुलाई तक भ्रमण कर अपलोड की कार्यवाई सुनिश्चित कर लें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डीसी एन आर एल एम, उपायुक्त उद्योग, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment