रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत इटही मरूई गांव में गुरुवार को दोपहर में 26 वर्षीय लाडो नामक महिला ने सीलिंग पंखा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। काम पर से लौटकर घर आए पति ने देखा तो आसपास के लोगों को आवाज लगाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका के पति आशु तिवारी ने बताया कि वह अपने 5 वर्षीय बीमार बच्चे को लेकर दवा दिलाने गया था। वापस आने पर वे अपने काम पर चला गया। आशु तिवारी दोबारा घर वापस आया तो यह घटना देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका का बेटा बच्चू, सास रुक्मणी और पति का रो रोकर बुरा हाल था। आशु तिवारी ने बताया कि उसके शादी के 5 साल हुए थे। पत्नी अक्सर बीमार रहती थी। पत्नी लाडो बार-बार कहती थी कि हम अब नहीं बचुगी। आशु का कहना था कि लगता है इसी अवसाद के कारण उसकी पत्नी ने खुदकुशी की है। सूचना पर मेहदीगंज निवासी लाडो के नाना अशोक दुबे भी पहुंचे।
No comments:
Post a Comment