चन्दौली भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) व स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के संयुक्त नेतृत्व में मोबाइल रिचार्ज कंपनियों के द्वारा रिचार्ज में भारी वृद्धि के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान के क्रम में चंदौली जिले के मुगलसराय तहसील पर उप जिलाधिकारी के समक्ष दर्जनों की संख्या में छात्र नौजवानों ने केंद्रीय सूचना मंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र मुगलसराय एसडीएम को सौंपा।उससे पहले जुलूस पोखरे से निकाला गया, जुलूस में मोबाइल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए रिचार्ज के दामों में भारी वृद्धि को वापस लिया जाए, मोबाइल कंपनियों द्वारा मनमानी पर रोक लगाई जाए ,सरकारी मोबाइल टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल
को मजबूत किया जाए , छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु डाटा फ्री दिया जाए ,जो आम उपभोक्ता डाटा का उपयोग नहीं कर रहा है उसको सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज की व्यवस्था की जाए आदि नारे लगा रहे थे। मांग पत्र सौंपने के बाद हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा उत्तर प्रदेश राज्य सचिव गुलाब चंद ने कहा कि आज भारत के अंदर ऐसे कॉर्पोरेट परस्त पूंजी परस्त लोगों की सरकार चल रही है जो हिंदुस्तान के करोड़ों करोड़ों नौजवानों, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए और आम उपभोक्ताओं के ऊपर महंगाई की मार को बढ़ाते हुए मोबाइल कंपनियों ने जो रिचार्ज के दाम बढ़ाए हैं उसका हम भारत की जनवादी नौजवान सभा के लोग पूरे देश में पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं की मोबाइल रिचार्ज में भारी वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए ।जुलूस और धरने में मुख्य रूप से मंगरु ,राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार कमलेश कुमार ,कमलेश कुमार प्रजापति ,जालंधर ,सुजीत कुमार सुनील कुमार भारती, सतीश चंद्र ,कुमार चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डी वाई एफ आई के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार ने किया और संचालन जालंधर ने किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment