रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम " कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण के महाअभियान का ग्राम पंचायत परमन्दापुर के अमृत सरोवर पर विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल व प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन डॉ महेंद्र पटेल तथा खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव ने एक साथ पौधा रोपण कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत विकासखण्ड आराजी लाइन के समस्त 117 ग्राम पंचायत में 137576 पौधा रोपण कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व सभी कर्मचारी गण मनरेगा में कार्यरत रोजगार सेवक, मजदूर तथा सफाई कर्मचारी पूरे तन्मयता से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल करने के महत्व को बताते हुए कहां कि आज जो वृक्षारोपण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देख-रेख में पूर्ण किया जा रहा है। इससे देश के पर्यावरण में बहुत सुधार दिखेगा।
No comments:
Post a Comment