फाइल फोटो
लखनऊ यूपी प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भले ही अभी चुनाव आयोग के तरफ से कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन सभी दल अपने तरफ से रणनीति बनाने में सक्रिय हो गए है। रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इसमें भाजपा के साथ ही ओमप्रकाश राजभर को छोड़कर सभी सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल रहे। बैठक में उपचुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद 16 मंत्रियों की टीम का चयन कर सभी को अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई। बता दें कि करहल,मिल्कीपुर,कटेहरी, सीसामऊ,फूलपुर,मझवां,मीरापुर,खैर,गाजियाबाद सदर और कुंदरकी की सीटें हैं।
No comments:
Post a Comment